🔳 सैकड़ों उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
🔳 इंटरनेट सेवा भी बाधित होने से रुके कई महत्वपूर्ण कार्य
🔳 व्यवस्था सुचारु न होने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में रोष
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की उठाई मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के आधार दर्जन से अधिक गांवों में बीएसएनएल की सेवा चरमराने से सैकड़ों उपभोक्ता परेशान हैं। मोबाइल शोपीस बन चुके हैं। पिछले दस दिनों से सेवा ठप होने के बावजूद सुध न लिए जाने से गांवों के बाशिंदे में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार किए जाने कि मांग उठाई है।
संचार क्रांति के दौर में लोग निजी कंपनियों से जुड़कर लाभ उठा रहे। तकनीकी युग में इंटरनेट सेवाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है पर आज भी पहाड़ के सूदूर गांवों में मोबाइल सेवा आए दिन लड़खड़ा रही है। इंटरनेट सेवा तो दूर नेटवर्क व्यवस्था ही दुरुस्त न होने से बातचीत के लिए विशेष स्थानों को ढूंढना पड़ रहा है। हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल ) की सेवा लड़खड़ा गई है। पिछले दस दिनों से व्यवस्था दुरुस्त न होने से उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों के तमाम कार्य लंबित हो चुके है बावजूद बीएसएनएल विभाग के अधिकारी गहरी नींद में है। ब्लॉक के चौपड़ा, कूल, नैनीपुल, बटुलिया, बिरखन, मटकिना समेत तमाम गांवों में बीएसएनएल सेवा के ठप होने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इंटरनेट सेवा बाधित होने से लोगों के कई अहम कार्य भी अटक जा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, बालमुकुंद सिंह जीना, हरीश राम, रमेश लाल, श्याम सिंह, गोपाल राम, मोहन राम आदि ने व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।