🔳 सड़क सुविधा न होने से करना पड़ रहा परेशानी का सामना
🔳 गांव से सड़क तक नापनी पड़ रही दो किमी की पैदल दूरी
🔳करोड़ों रुपये का बजट खर्च होने के बावजूद सड़क निर्माण न होने से मातृशक्ति नाराज
🔳 जल्द गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की उठाई मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट गांव के बाशिंदों के लिए मूलभूत जरुरतें तक परेशानी का सबब बन चुकी है। लाखों करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद गांव तक सड़क सुविधा उपलब्ध न होने से महिलाएं सिर पर सिलेंडर रख दो किमी की दूरी नापने को मजबूर हैं। मातृशक्ति ने जल्द रोड निर्माण किए जाने की मांग उठाई है।दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
गांवों में विकास के दावे तो खूब किए जाते हैं पर विकास तो दूर कई गांव आज तक सड़क सुविधा से तक नहीं जुड़ सके हैं। सड़क से न जुड़ पाने से आज भी गांवों के बाशिंदे तमाम परेशानियों से जूझ रहे है। हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव को काकड़ीघाट – द्वारसो मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद आज तक गांव के सैकड़ों परिवारों को सड़क का इंतजार है। करोड़ों रुपये का बजट खर्च होने के बावजूद गांव तक सड़क के अस्तित्व में न पाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गैस गोदाम रानीखेत से आने वाले वाहन से भी उपभोक्ताओं को गांव से दो किमी की पैदल दूरी तय कर काकड़ीघाट – द्वारसो मोटर मार्ग पर पहुंचना पड़ता है जहां से सिलेंडर सिर पर रखकर ग्रामीण गांव पहुंचाते हैं। गांव में रहने वाले बुजुर्गो को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में भी लोग परेशान रहते हैं। गांव की हेमा देवी, ममता देवी, आशा देवी, मधुली देवी, गीता देवी, कविता देवी, ललिता देवी, कमला देवी, रजनी देवी, अंजू, गंगा, लीला आदि ने जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई है।