🔳 हल्द्वानी स्थित पाक्सो कोर्ट में किया गया पेश
🔳 पुलिस ने तेज की जांच, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
🔳 घटना को लेकर कोसी घाटी के बाशिंदों में रोष
🔳 आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की उठाई मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती गांव में दो वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को हल्द्वानी स्थित पोस्को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। कोसी घाटी के बाशिंदों ने आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।
दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बाजार से लेकर गांवों तक हर कोई घटना की कड़ी शब्दों में निंदा कर रहा है। मामले में बेतालघाट पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती गांव में बीते शनिवार को दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पड़ोस का ही 74 वर्षीय बुजुर्ग बच्ची को घर में अकेला पाकर उसे समीप ही सुनसान मकान के अंदर ले गया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन गांव की ही एक लड़की ने खेत में काम कर रही बच्ची की मां को सूचना दी। बदहवास हालत में बेटी को बचाने पहुंची मां पर भी बुजुर्ग ने जानलेवा हमला कर दिया। बामुश्किल मां ने बेटी को वहसी दरिंदे से मुक्त कराया। बेहद रक्तस्राव होने पर बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर बेतालघाट पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। सोमवार को जांच अधिकारी प्रेमा कोरंगा आरोपित को लेकर हल्द्वानी स्थित पोस्को कोर्ट पहुंची। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच अधिकारी एसआई प्रेमा कोरंगा के अनुसार जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।