🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल में समाचार प्रकाशित होते ही दिखा असर
🔳 जिला पंचायत ने पर्यावरण मित्र की मदद से किया रास्ता साफ
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दिया कार्रवाई पर जोर
🔳 गंदगी डालने वालों को चिह्नित किए जाने की दोहराई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम के जाने वाले रास्ते पर गंदगी डाले जाने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला पंचायत हरकत में आ गया। जिला पंचायत ने पर्यावरण मित्र की मदद से मोक्ष धाम के रास्ते पर डाली गई गंदगी को हटाकर निस्तारण कर दिया। गंदगी का निस्तारण किए जाने से स्थिति सामान्य हो गई है। स्थानीय लोगों ने गंदगी डालने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई किए जाने की मांग दोहराई है।
खैरना चौराहे के समीप पवित्र शिप्रा व जीवनदायिनी कोसी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम में आसपास के तमाम गांवों के बाशिंदे अंत्येष्टि को पहुंचते है। समीप ही सुप्रसिद्ध सोमवारी आश्रम होने से संगम का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। गांवों से लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए भी यहां पहुंचते हैं। बीते मंगलवार को मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ते पर गंदगी डाले जाने से स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति व टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारी ने गंदगी डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। धार्मिक स्थल पर गंदगी डाले जाने पर गहरा रोष जताया। आस्था से जुड़े मुद्दे को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होते ही बुधवार को जिला मुख्यालय नैनीताल से जिला पंचायत के कर्मचारी खैरना क्षेत्र में पहुंचे। पर्यावरण मित्र की मदद से मोक्ष धाम के रास्ते पर डाली गई गंदगी को हटाकर निस्तारण किया गया। गंदगी के निस्तारण होने से बामुश्किल हालात सामान्य हो सके। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी, अनिल बुधलाकोटी, महेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट आदि ने जन हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर तीखी नजर समाचार पोर्टल की सराहना की। स्थानीय लोगों ने गंदगी डालने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई किए जाने पर भी जोर दिया है।