🔳 तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन
🔳क्रश बैरियर से खाई की ओर पलटने से बच गया ट्रक
🔳पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल
🔳 रातीघाट क्षेत्र में हुआ हादसा, घरों से बाहर निकल आए स्थानीय लोग
🔳 बढ़ा हादसा टला, बच गई चालक व हेल्पर की जान
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही की हाइवे किनारे लगे क्रश बैरियर से टकराने के बाद ट्रक हाइवे पर ही रुक गया। घटना में चालक व हेल्पर घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।
सोमवार को किसनगढ़ी, गौलापार निवासी चालक पवन आर्या व हेल्पर प्रमोद पडलिया रोजाना की तरह ट्रक यूके 01सीए 0918 में निजी कंपनी का दूध लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए। चालक प्रमोद हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार को बचाने के प्रयास में प्रमोद वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन ट्रक असंतुलित होकर हाइवे पर ही पलट गया। गनीमत रही की ट्रक हाइवे किनारे सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर से खाई की ओर गिरने से बच गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पुलिस को भी भेजी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार व राजेंद्र सती ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को बामुश्किल बाहर निकाला। निजी वाहन से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस टीम ने आवाजाही कर रहे वाहनों को व्यवस्थित कर यातायात सुचारु करवाया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दूध कंपनी को भी नुकसान पहुंचा है।