🔳 शानदार खिलाड़ियों की टीम बनाकर पाया पहला स्थान
🔳 दो वर्ष से आजमा रहे किस्मत, आखिरकार मिल ही गई सफलता
🔳 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे जयंत बन गए लखपति
🔳 परिवार में खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है सुयालबाडी के जयंत के साथ। जयंत ने ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन में सात लाख रुपये जीत लिए है। जयंत ने महज 49 रुपये लगाकर एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहकर सात लाख रुपये की धनराशि जीत ली है।
ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन का क्रेज़ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग कम पैसे लगाकर बड़ी धनराशि जीत रहे हैं पर लालच में आकर लोग लाखों रुपये गंवा भी चुके हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुयालबाड़ी निवासी जयंत नेगी के लिए ड्रीम इलेवन फायदा का सौदा साबित हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे जयंत ने बीते शाम महिला क्रिकेट की लंदन स्प्राइट व वेल्स फायर के बीच हुए मैच में टीम बनाई। महज 49 रुपये लगाकर बनाई गई टीम ने जंयत को लखपति बना दिया है। दोनों टीमों के बेहतरीन खिलाड़ीयों की टीम बनाकर जयंत पहले नंबर पर रहे। टीम के पहले पायदान पर रहने पर उन्होंने सात लाख रुपये की इनामी राशि जीत ली। जंयत के अनुसार पिछले दो वर्षो से वह ड्रीम इलेवन में टीमें बनाकर किस्मत आजमा रहे हैं आखिरकार सफलता मिल ही गई। इनामी राशि जीतने पर जंयत के परिवार में खुशी का माहौल है जबकि स्थानीय लोग भी बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।