🔳रुद्रपुर में प्रदेश की टीम के गठन के बाद की गई घोषणा
🔳पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं मे भी प्रिती कर चुकी है उत्कृष्ट प्रदर्शन
🔳पेशे से अधिवक्ता प्रिती को अहम जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर
🔳विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दी बधाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती पाखुडा गांव की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी उत्तराखंड की व्हीलचेयर बास्केट बॉल महिला टीम की कमान सौंपी गई है। पेशे से अधिवक्ता प्रिती को अहम जिम्मेदारी मिलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रिती को उत्तराखंड टीम की कमान मिलने पर खुशी व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) जीजी गोस्वामी की बेटी प्रिती गोस्वामी को रुद्रपुर में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम के गठन के बाद कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेशे से हाइकोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता प्रिती राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है। शॉटपुट व डिस्कस थ्रो मेडल जीतने के साथ ही मोटर स्पोर्ट्स में पहले पायदान पर जगह बना चुकी है। व्हीलचेयर बास्केट बॉल शिविर का आयोजन हरीश चौधरी इंटरनेशनल खिलाडी शरद जोशी व सत्य प्रकाश गोविन्द परिहार, वरुण अहलावत प्रेसिडेंट व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया कैप्टन लेविस जॉर्ज सेक्रेटरी व कोच,साक्षी चौहान की देखरेख में हुआ। शिविर रुद्रपुर के स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल में लगा। इस दौरान निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, भारत भूषण चुग, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी जेबी सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर के व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट वितरित की गई प्रीति गोस्वामी को इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है की प्रिती के नेतृत्व में प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।