🔳रामगढ़ – मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर कफुडा क्षेत्र की घटना
🔳दिल्ली से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए थे पति पत्नी
🔳हाइवे पर जाम के कारण वाया रामगढ़ होते हुए अल्मोड़ा जाने का लिया था निर्णय
🔳खाई की ओर पलटती जा रही कार पेड़ से टकराकर रुकी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

रामगढ़ ब्लॉक के कफुडा गांव के समीप दिल्ली से अल्मोड़ा की ओर जा रहे दंपती की कार असंतुलित होकर सड़क से सौ मीटर खाई की ओर पलट गई। दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे पति पत्नी को सकुशल बाहर निकाला। खाई की ओर पलटती कार चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। गनीमत रही की पति पत्नी की जिंदगी बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
नोएडा(उत्तर प्रदेश) के सेक्टर सात निवासी कमल सिंह रविवार को पत्नी मीनाक्षी को साथ लेकर कार डीएल 9सीएयू 8706 से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए। अल्मोड़ा हल्द्वानी पर जाम की स्थिति होने से उन्होंने भवाली से वाया मोना – रामगढ़ – क्वारब मोटर मार्ग होते हुए अल्मोड़ा पहुंचने का निर्णय लिया। दोनों कफुडा गांव के समीप पहुंचे ही थे की वाहन चला रहे कमल एकाएक कार पर नियंत्रण खो बैठ। नतीजतन कार असंतुलित होकर मोटर मार्ग से सौ मीटर नीचे खाई की ओर पलटते चली गई। कार के पलटने से कार सवार दंपती में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े। दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंसे कमल व मीनाक्षी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही की दंपती बाल बाल बच गए। मीनाक्षी के पैर व हाथ पर चोट पहुंची जबकि कमल भी मामूली रुप से चोटिल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई जिससे बड़ी घटना टल गई। सूचना पर मय टीम घटनास्थल पर पहुंची चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा ने घटना की जानकारी जुटाई।