🔳पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न होने से आए दिन परेशानी
🔳अस्पताल परिसर में भी सफाई व्यवस्था चरमराई
🔳पानी के लिए स्वास्थ्य कर्मी दूर दराज रुख करने को मजबूर
🔳प्रभारी चिकित्साधिकारी ने व्यवस्था में सुधार को उच्चाधिकारियों से साधा संपर्क
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में पेयजल संकट बड़ी समस्या बन चुका है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को बूंद बूंद पानी के लिए दूरदराज रुख करना पड़ रहा है जिसकी अस्पताल में भी पानी न होने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार जल संस्थान के उच्चाधिकारियों को व्यवस्था में सुधार को कहा जा चुका है।
तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में पानी का संकट गहराने से स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों व मरीजों को काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन परेशानी होने से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से तीन किमी दूर मझेडा गांव के प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। दिन भर अस्पताल में सेवा देने के बाद शाम को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। अस्पताल में भी रोजाना सैकड़ों लोग उपचार को पहुंचते हैं पर पानी की किल्लत होने से मरीज व तमीरदार भी परेशान हो जा रहे हैं। मजबूरी में बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी व पंचायत प्रतिनिधि भी कई बार अस्पताल में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं बावजूद जल संस्थान सुध नहीं ले रहा जिसका खामियाजा स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों व मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने को जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा गया है उम्मीद है जल्द व्यवस्था में सुधार होगा।