🔳तीन घंटे हनुमान चालीसा का पाठ कर खिंचा जिम्मेदारों का ध्यान
🔳सीएचसी बेतालघाट की बिगड़ती स्थिति से टूटा ग्रामीणों का धैर्य
🔳व्यवस्था बदहाल होने पर जताई नाराजगी
🔳बीस जून को जिलाधिकारी कार्यालय में भी कार्यक्रम की रणनीति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल पड़ने व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से नाराज लोगों ने गांधी गिरी के जरिए नाराजगी जताई। तीन घंटे लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का ध्यान खिंचा। जल्द सुविधाएं व विशेषज्ञ चिकित्सकों कि तैनाती की मांग उठाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल पड़ चुका है। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए कई किमी दूर रुख करना पड़ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तक तैनाती नहीं है जिससे गांवों से उपचार को अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। यह हालत तब है जब ग्रामीण लंबे समय से सुविधाओं की मांग उठा रहे हैं। बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। सोमवार को क्षेत्रवासियों का सब्र जवाब दे गया। ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में तंबू डाल भजन कीर्तनों व हनुमान चालीसा पाठ के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व सरकार के नुमाइंदों का ध्यान खिंचा। आरोप लगाया की अस्पताल के हालात बेहद खराब हो चुके है‌ बीते दिनों हरचनौली गांव के समीप हुए हादसे में घायल सभी लोगों को सुविधाओं के अभाव में हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। तीन घंटे तक लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर सुविधाओं व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाई। वक्ताओं के अनुसार बीस जून को जिलामुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय में भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, बीडीसी पुष्कर जलाल, तरुण कोहली, दीप रैखाडी, नंद किशोर आर्या, कृपाल सिंह मेहरा, शंकर जोशी, रमेश तिवारी, राहुल अरोड़ा, महेंद्र रावत, पुष्कर पनौरा, माया बोहरा, मोहित बिष्ट, संजय बोहरा, मुकेश जोशी, भरत जोशी,भानु प्रकाश, गौरव जोशी,ललिता कोहली, पुष्पा देवी, धना देवी, ममता देवी, रेखा भंडारी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।