🔳एसटीएच पहुंचकर बेतालघाट हादसे में घायलों से की मुलाकात
🔳हर संभव मदद का दिलाया भरोसा, अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी
🔳हादसे में मारे गए लोगों के प्रति जताया दुख
🔳डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाररत है हादसे में घायल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के हरचनौली गांव के समीप हुई दुर्घटना में घायलों का हाल जानने विधायक सरिता आर्या व पूर्व विधायक संजय आर्या डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचे। घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराने को कहा।
मंगलवार को पूर्व विधायक संजीव आर्या ने कार्यकर्ताओं संग एसटीएच पहुंचकर हरचनौली पिकअप हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी। अस्पताल से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। पूर्व विधायक ने हादसे में घायल कुंदन सिंह, पना देवी, हेमा देवी, बबीता, वीरेंद्र सिंह, दीपा देवी, सूरज कठायत, सुमित कठायत, दीपांशु, प्रभा, मंजू, कुमकुम, सौरभ, को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। हादसे में जान गंवा चुके लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। पूर्व विधायक संजीव ने कहा की शासन प्रशासन से भी प्रभावितों को मदद दिलाने की मांग की जाएगी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, एससी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या आदि मौजूद रहे। इधर विधायक सरिता आर्या ने भी घायलों से मुलाकात कर हाल जाना। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष बेतालघाट नंदी खुल्बे, दीपक रैखाडी, विमला नेगी आदि मौजूद रहे।