🔳जगह जगह गिरे पेड़ों से वाहन चालक खा रहे धोखा
🔳बेतालघाट – भुजान व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आवाजाही हुई खतरनाक
🔳रात के वक्त दोगुना बढ़ जा रहा जोखिम
🔳पेडों का निस्तारण कर खतरा टालने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी में मौसम का मिजाज जहां किसानों के लिए परेशानी बन गया है वहीं गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भी खतरा पैदा कर दे रहा है। अंधड़ से सड़क पर गिरे पेड़ बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार जल्द पेड़ों का निस्तारण नहीं किया गया तो फिर कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। लोगों ने जल्द पेड़ों का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है।

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में रोजाना आ रहा अंधड़ परेशानी बन चुका है। तेज हवा के झोंकों के साथ ही स्थानीय लोग दहशत में आ जा रहे हैं। फल उत्पादक कास्तकार अंधड़ की मार से परेशान हैं तो वहीं ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत तमाम गांव को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर खैरनी व हल्सों क्षेत्र के समीप सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ बड़ी घटना की ओर इशारे कर रहे हैं।मोटर मार्ग पहले बदहाली का दंश झेल रहा है ऐसे में मोटर मार्ग पर गिरे पेड़ जोखिम और बड़ा दे रहे हैं। गांवो के बाशिंदे जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। वाहन चालकों को भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी बाजार के समीप गिरे पेड़ से यात्री व पर्यटक की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, गजेंद्र सिंह नेगी, गोविंद सिंह, विनोद मेहरा आदि ने ग्रामीण व मुख्य सड़कों पर गिरे पेड़ों का तत्काल निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है ताकि खतरा टाला जा सके।