🔳धनियाकोट के निवासी कांग्रेसी नेता ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन
🔳गांव के जल स्रोत से दूसरे गांव को पानी देने का मामला
🔳लगातार घट रहे जल स्तर का दिया हवाला
🔳छह सौ से भी ज्यादा परिवारों के हितों से खिलवाड़ का लगाया आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट व बादरकोट समेत तमाम गांवों के प्राकृतिक जल स्रोत से दूसरे गांव को पानी की आपूर्ति किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेसी नेता ने प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया है की जल स्रोत सूखने के कगार पर पहुंच चुका है ऐसे में दूसरे गांव को पेयजल आपूर्ति से छह सौ से ज्यादा परिवार परेशान हो जाएंगे।

प्राकृतिक जल स्रोत से दूसरे गांव को पेयजल आपूर्ति किए जाने का मामला प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय तक पहुंच गया है। कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज बताया है की मल्लाकोट व बादरकोट गांव के छह सौ से अधिक परिवारों को जजूला क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी की आपूर्ति की जाती है। पूर्व में दोनों गांवों के अलावा दूसरे गांव को आपूर्ति शुरु कर दी गई। ग्रामीणों ने विरोध जताया। सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रशासन को सौंप आपत्ति भी जताई गई पर तत्तकालीन एसडीएम ने दूसरे गांव को पानी की आपूर्ति किए जाने का एकतरफा फैसला दे दिया जबकि उस गांव को पहले ही बारगल – कफूल्टा पंपिग पेयजल योजना से आपूर्ति की जाती है। कृपाल सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की लगातार जल स्रोत में जल स्तर कम होता जा रहा है। मल्लाकोट व बादरकोट के बाशिंदों को ही समुचित पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। कृपाल सिंह ने मुख्य सचिव से मामले की जांच को सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग उठाई है।