🔳व्यापारियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को ठहराया जिम्मेदार
🔳चमड़ियां क्षेत्र में 24 घंटे तक प्रभावित रही आपूर्ति
🔳नुकसान से चढ़ा होटल व्यवसायियों का पारा
🔳एलटी लाइन में फॉल्ट आने से खड़ी हुई मुसीबत
🔳 आए दिन बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहने से कोसी घाटी के बाशिंदे परेशान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी के बाजार क्षेत्रों में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर व्यापारियों ने रोष जताया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित चमड़ियां क्षेत्र में 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से होटल व्यवसायियों को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। फ्रिज में रखी गई आइसक्रीम पानी हो गई व अन्य भोज्य सामग्री भी खराब हो गई। व्यापारियों ने नुकसान के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया।
हाइवे पर स्थित चमड़ियां बाजार क्षेत्र में बीते बुधवार को शाम चार बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। चमड़ियां क्षेत्र में अधिकांश लोग होटल व्यवसाय से जुड़े हैं ऐसे में दूसरे दिन भी काफि देर तक आपूर्ति बाहल न होने से व्यापारियों को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। होटल व रेस्टोरेंटों में फ्रिज में रखी आइसक्रीम व अन्य सामग्री खराब हो गई। होटल व्यवसायी विक्रम सिंह बिष्ट व पंकज नेगी के अनुसार बिक्री को रखी गई आइसक्रीम पानी में तब्दील हो गई जबकि अन्य सामग्री भी खराब हो गई है जिस कारण हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार को देर शाम चार बजे बामुश्किल आपूर्ति सुचारु हो सकी पर तब तक व्यापारियों का काफि सामान खराब हो गया। व्यापारी नेता ललित दानी, मोहन सिंह, रघुवीर सिंह, हरीश बिष्ट, शंकर नैनवाल आदि ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। इधर विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह के अनुसार एलटी लाइन में फाल्ट आने से आपूर्ति प्रभावित हुई थी। फॉल्ट दूर करने के बाद क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।