🔳विद्यालयों के नौनिहालों को निशुल्क वितरित होगी सामग्री
🔳कैंची धाम ट्रस्ट ने प्रधानाचार्यो को सौंपी शिक्षण सामग्री
🔳पंचायत प्रतिनिधियों ने ट्रस्ट का किया आभार व्यक्त

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कैंची धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आसपास के तमाम प्राथमिक, जूनियर व आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने कैंची धाम स्थित ट्रस्ट कार्यालय नौनिहालों के लिए उपलब्ध सामग्री प्राप्त की। नौनिहालों को निशुल्क शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

कैंची धाम ट्रस्ट प्रतिवर्ष बेतालघाट, रामगढ़, ताड़ीखेत व भीमताल ब्लॉक के विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों के लिए निशुल्क पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराता है। शैक्षिण सामग्री उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों का भविष्य बेहतर बनाना है। इस वर्ष भी ट्रस्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला व मल्ला निगलाट,मल्ला हरतपा, खूपी, चांफी, भूमियाधार, सैनटोरियम, खैरना, रातीघाट समेत 25 तथा कैंची, तितोली रामगढ़, हली आंगनबाड़ी केंद्र व राजकीय जूनियर हाईस्कूल हरोली मझेडा, हरतपा, पाडली, दूनीखाल, बोहरा गांव, डीनापानी समेत 17 विद्यालयों के नौनिहालों के लिए निशुल्क पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई। विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने ट्रस्ट कार्यालय से शिक्षण सामग्री प्राप्त की। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की है।