🔳जलभराव होने से क्षेत्रवासियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
🔳कलमठ निर्माण न होने से बाजार क्षेत्र में इकठ्ठा हो गया बारिश का पानी
🔳क्षेत्रवासियों ने विभागीय अनदेखी को ठहराया जिम्मेदार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी में कुछ देर की बारिश में ही व्यवस्था की पोल खुल गई। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालखेत बाजार क्षेत्र में जलभराव होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाए जाने के बाद सुध न लेने पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है‌।

बुधवार को मौसम के एकाएक रुख बदलने व बारिश होने से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं सुयालखेत बाजार के बाशिंदों के मुसीबत खड़ी हो गई। बारिश का पानी बाजार क्षेत्र में इकठ्ठा होने से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाइवे पर वाहनों की आवाजाही से पानी लोगों की दुकानों व घरों तक जा घुसा। स्थानीय व्यापारी पंकज नेगी ने आरोप लगाया की कई बार बाजार क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी को कलमठ निर्माण किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र में कलमठ निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।