🔳हाइवे के संयुक्त निरीक्षण के बाद लिया गया निर्णय
🔳एनएच की बदहाली पर अलर्ट मोड पर आए अफसर
🔳भवाली से क्वारब के बीच खतरे वाले स्थानों पर हालात होंगे दुरुस्त

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे के हालात सुधरने की उम्मीद जग गई है। प्रशासन व एनएच अधिकारियों के निरीक्षण बाद जगह-जगह ध्वस्त पड़े क्रश बैरियर को दुरुस्त करने तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर लोडर मशीन तैनात करने का निर्णय लिया गया है। अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार जल्द व्यवस्था चाक चौबंद कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण हाइवे की बदहाली का। मामला जोर शोर से उठने के बाद बीते मंगलवार को प्रशासन व एनएच विभाग के संयुक्त निरीक्षण के बाद अब हाइवे के हालात सुधरने की उम्मीद जगी है। चार वर्ष पूर्व आपदा से जगह जगह तहस नहस हुए हाइवे पर बामुश्किल आवाजाही सुचारु हुई। कई जगह वन वे आवाजाही की व्यवस्था बनाई गई। सड़क व भूतल मंत्रालय ने हाइवे की मरम्मत के लिए 39 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को स्वीकृति दी। उम्मीद थी की हालातों में सुधार हो सकेगा पर निर्माण कार्यों के बेहद धीमी गति से चलने व जगह जगह कार्य अधूरे छोड़ दिए जाने से सफर और ज्यादा खतरनाक हो गया। लगातार एनएच की बदहाली का मामला जोरशोर से उठने के बाद आखिरकार तंत्र की नींद टूट गई। एनएच व प्रशासन के अफसरों ने भवाली से क्वारब क्षेत्र तक हाइवे का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया। हाइवे की मरम्मत में जुटी कार्यदाई कंपनी को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार हाइवे पर आवाजाही सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। जोखिम भरे क्षेत्रों में तत्काल क्रश बैरियर लगाए जाएंगे। अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में मई के अंतिम सप्ताह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा जबकि जगह जगह खतरे वाले स्थानों पर लोडर मशीन तैनात की जाएगी ताकी आवाजाही सुचारु रखी जा सके। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, कुबेर सिंह, विरेन्द्र सिंह आदि ने चेतावनी दी है की यदि हाइवे पर मंडरा रहे खतरे को टालने के ठोस कदम नहीं उठाए गए तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।