🔳उफान पर आए बरसाती नाले, हाईवे पर आवाजाही हुई ठप
🔳लोगों की दुकानों व घरों में घुसा मलबा लोग परेशान
🔳लोडर मशीनों की मदद से बामुश्किल हटाया जा सका मलबा
🔳तीन घंटे बाद यातायात सुचारु होने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस
🔳मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर भी ठप हुई आवाजाही

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एकाएक हुई मूसलाधार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए। बरसाती नालों के उफान में आने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। मलबा लोगों की दुकानों व घरों तक घुस गया। गनीमत रही की बड़ी अनहोनी टल गई। क्वारब पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने लोडर मशीनों की मदद से बामुश्किल मलबा हटवाया तब जाकर करीब तीन घंटे बाद खतरे की बीच आवाजाही सुचारु हो सकी। यातायात ठप होने से हाइवे पर वाहनों की कतार लगी रही।

बुधवार को शाम चार बजे के आसपास एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। हल्की बारिश से शुरु हुई बारिश ने अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बोर्डर पर क्वारब क्षेत्र में एकाएक रफ्तार पकड़ ली। मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के बाशिंदे दहशत में आ गए‌। हाईवे पर बहने वाले बरसाती नालों के उफान में आने से हड़कंप मच गया। बरसाती नालों से भारी मलबा बहकर हाइवे के बीचोंबीच तक पहुंच गया। वाहन चालकों ने खतरा भाप वाहन रोक लिए। देखते ही देखते मलबा लोगों की दुकानों व घरों तक घुस गया साथ ही हाईवे पर भी मलबे का ढेर लग गया। बादल फटने जैसे हालात पैदा हो जाने से क्वारब पुलिस व एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम अलर्ट मोड पर आ गई। लोडर मशीन की मदद से मलबा हटाने का प्रयास शुरु किया गया। अहतिहातन हाइवे पर आवाजाही रोक दी गई। क्वारब पुल के समीप पहाड़ी से पत्थर भी गिरने लगे। वही मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर भी जगह-जगह मलबा आने से आवाजाही बाधित हो गई। बारिश थमने के बाद लोडर मशीन से कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे से मलबा हटाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हो सका। गई। स्थानीय लोग मकानों व दुकानों में घुसे मलबे को हटाने में जुटे रहे।