🔳चार दिनों से सीएचसी में नहीं हो सका है एक भी एक्स रे
🔳सेवा प्रभावित होने से व्यापारियों ने जताई नाराजगी
🔳जल्द सेवा सुचारु किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳चिकित्सा अधिकारी ने किया व्यवस्था दुरुस्त करवाने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में एक्स रे सेवा ठप हो जाने से व्यवस्था प्रभावित हो गई है। एक्स रे को पहुंचने वाले मरीजों को दूर दराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल सेवा सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार यूपीएस खराब होने से दिक्कत आई है। यूपीएस उपलब्ध हो चुका है। जल्द सेवा सुचारु कर दी जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पर आसपास के गांवों के हजारों लोग निर्भर है। वहीं अस्पताल के हाइवे पर स्थित होने से दुर्घटना में घायलों को भी प्राथमिक उपचार के लिए भी सीएचसी लाया जाता है। महत्वपूर्ण सीएचसी में बीते चार दिनों से एक्स रे सेवा ठप हो जाने से मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से एक्स रे को अस्पताल पहुंचने वाले लोग मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर हो जा रहे हैं ऐसे में मरीजों को हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत लेकर जाना पड़ रहा है जिससे काफि अधिक खर्च भी आ रहा है। महत्वपूर्ण अस्पताल में सेवा प्रभावित होने से क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की गांवो के बाशिंदे दूरदराज से अस्पताल पहुंच रहे पर सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गोधन सिंह, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह खनायत, अनिल बुधलाकोटी ने जल्द सेवा सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार यूपीएस में आई तकनीकी खराबी दूर कर ली गई है। जल्द सेवा सुचारु कर दी जाएगी।