🔳बेसकिमती वन संपदा के साथ ही चारा पत्ती भी राख
🔳देर शाम तक जंगल से उठता रहा धुएं का गुबार
🔳कोसी घाटी के जंगलों में आग धधकने से बढ़ने लगा तापमान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोसी घाटी क्षेत्र में वनाग्नि शांत होने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक जंगल आग से राख में तब्दील होते जा रहे हैं। अब भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग से सटा बचौडी का जंगल आग की चपेट में आ गया। आग से बेसकिमती वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।
पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में धधक रही आग से तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है वहीं वन संपदा को नुकसान के साथ ही मवेशियों के लिए चारा पत्ती का संकट भी गहरा गया है। कुछ समय वनाग्नि के शांत रहने के बाद रविवार को बेतालघाट – भुजान मोटर मार्ग से सटा बचौडी का जंगल धधक उठा। देखते ही देखते लपटें विकराल होती चली गई। आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले बेशकिमती वन संपदा को जलाकर खाक कर डाला। जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचने का भी अंदेशा है वही चीड़ के कई पेड़ भी जंगल की आग की चपेट में आ गए। दिन भर जंगल है धुएं का गुबार उठता रहा। आसपास के गांवों के पशुपालक भी जंगल से मवेशियों के लिए चारा पत्ती इकठ्ठा करके लाते हैं पर जंगल के आग की चपेट में आने से अब चारा पत्ती का संकट भी गहरा गया है। ग्रामीणों ने जंगलो को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।