= राजमार्ग पर जगह-जगह झुंड में टहल रहे गोवंशीय पशु
= दुर्घटना का खतरा भी हुआ दोगुना
=व्यापारियों ने उठाई गौ सदन भेजे जाने की मांग
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आसपास के गांवों से छोड़े गए गोवंशीय पशु ग्रामीणों के लिए समस्या बन गए हैं जहां एक ओर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है वहीं दूसरी ओर जगह-जगह गंदगी करने से व्यापारी परेशान है। व्यापारियों ने प्रशासन से गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट, कैंची, रातीघाट, खैरना, काकडीघाट, सुयालबाडी़, सुयालखेत, खीनापानी, नैनीपुल, क्वारब आदि तमाम क्षेत्रों में आसपास के गांवों से लोगों ने गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ दिया है। पशुओं का झुंड राजमार्ग पर जगह-जगह घूमता रहता है वहीं कई जगह आवारा गोवंशीय पशु राजमार्ग के बीचो बीच बैठ जा रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो चुका है। पूर्व में लोहाली के समीप वाहन दुर्घटना में एक युवा व्यवसाई की मौत तक हो चुकी है। पशु दुर्घटना का सबब बने हुए हैं वही बाजार क्षेत्रों में जगह-जगह गंदगी भी कर रहे हैं। जिससे व्यापारियों को दुकान खोलने से पहले सफाई करनी पड़ती है। जिसमें काफी समय लग रहा है। व्यापारी परेशान हो चुके हैं। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल ने प्रशासन से आवारा गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि दुर्घटना तथा अन्य समस्याओं से निजात मिल सके।