🔳मध्याह्न भोजन भी गैस की बजाय लकड़ी के चूल्हे में पकता मिला
🔳तहसीलदार कोश्या कुटोली ने किया नैनीचैक विद्यालय का निरीक्षण
🔳प्रभारी प्रधानाचार्य को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश
🔳लापरवाही कतई बर्दाश्त न करने की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के नैनीचैक गांव में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल के निरीक्षण का तहसीलदार कोश्या कुटोली का औचक निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन गैस के बजाय लकड़ी के चूल्हे पर पकता मिला। तहसीलदार एके सिंह के अनुसार निरीक्षण में मिली अनियमितताओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
तहसील कोश्या कुटोली के नवनियुक्त तहसीलदार एके सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में निरीक्षण अभियान शुरु कर दिया है। शहीद बलवंत सिंह भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर तमाम अनियमितता का खुलासा किया। विद्यालय में नौनिहालों के लिए बनाया जाने वाला मध्याह्न भोजन गैस की जगह लकड़ी के चूल्हे में पकाया जा रहा था। तहसीलदार के अनुसार विद्यालय में तैनात एक शिक्षक को भी विषयों की आधी अधूरी जानकारी मिली। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य के जिम्मे संचालित होता मिला। बच्चों को जमीन पर अव्यवस्थित ढंग से बैठाया गया था। तहसीलदार एके सिंह के अनुसार शिक्षक का वेतन रोकने की संस्तुति के साथ ही अनियमितताओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। साफ कहा की अभियान लगातार जारी रहेगा। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।