🔳बिहार निवासी व्यक्ति की ओर घुमी पूरी जांच
🔳जल जीवन मिशन योजना के सात लाख रुपये के पाइप गायब होने का मामला
🔳राजस्व उपनिरीक्षक ने किया जल्द खुलासे का दावा
🔳पांच सौ भी ज्यादा पाइप हो चुके गायब
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के दाडिमा गांव से महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के सात लाख रुपये लागत के पांच सौ से ज्यादा पाइप गायब होने के मामले में प्रशासन की टीम खुलासे की नजदीक तक पहुंच गई है। मामले में बिहारी निवासी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है। राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार के अनुसार मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
ब्लॉक के दाडिमा व ओडा़बास्कोट गांव में जल जीवन मिशन योजना का कार्य गतिमान है। रुड़की की कंपनी दोनों गांवो में योजना के पेयजल टैंक निर्माण तथा पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने लगभग सात लाख रुपये से भी अधिक के लागत के पांच सौ से भी अधिक लोहे के पाइप गांव में भिजवाए। जब श्रमिकों को जरुरत पड़ी तो श्रमिक पाइप लेने पहुंचे तो पाइप गायब थे। सात लाख रुपये के पांच सौ से भी अधिक लोहे के पाइप गायब होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग उठाई। प्रशासन ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु की। महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना से जुड़ा मामला होने से सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच आगे बड़ी। अब प्रशासन मामले के खुलासे को नजदीक तक पहुंच गया है‌। कई लोगों से पूछताछ के बाद पूरी जांच गांव में कंपनी का कार्य देख रहा बिहार निवासी व्यक्ति की ओर घुम गई है। राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार के अनुसार बिहार निवासी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है। दूरभाष पर संपर्क साधने पर वह बार बार बयान भी बदल रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक ने दावा किया है की जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।