🔳भाजपा किसान मोर्चा नेता ने लगाया किसानों के हितों से खिलवाड़ का आरोप
🔳बढेरी क्षेत्र से सीसी निर्माण को बताया औचित्यहीन
🔳धारी गांव से खेतों तक सीसी निर्माण किए जाने पर दिया जोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में कृर्षि उत्पादन विपणन के खेत खलिहानों की ओर सीसी निर्माण का मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गया है। धारी गांव से विरोध के स्वर उठने के बाद अब भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप सिंह बोहरा ने बीस लाख रुपये के भारी भरकम बजट से सीसी निर्माण को औचित्यहीन करार दे शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज करा जांच की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की बढेरी से सीसी निर्माण कर किसानों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र से उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने खेत खलिहानों की ओर सीसी निर्माण को लगभग बीस लाख रुपये का बजट आवंटित किया है। बीते दिनों धारी गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह ने बजट से किसानों के उलट स्टोन क्रशर संचालकों को लाभान्वित करने का आरोप लगाया। कहा की किसानों गांव से लगभग तेरह किमी की दूरी तय कर बढेरी पहुंचते हैं तब खेतों तक पहुंचा जाता है। पूर्व में धारी गांव से सीसी निर्माण को प्रस्ताव भी भेजा गया था पर अब बढेरी से सीसी निर्माण को बजट स्वीकृत किया गया है‌‌। बढेरी से सीसी निर्माण का कोई औचित्य नहीं है। धारी गांव से खेतों की ओर सीसी निर्माण किए जाने की मांग भी उठाई ताकि उपज को आसानी से गांव तक पहुंचाया जा सके और लाभ मिल सके। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप सिंह बोहरा ने भी आंवटित बजट से किसानों को लाभ न मिलने का आरोप लगा जांच की मांग उठाई है। किसान मोर्चा नेता दलिप ने धारी गांव के उलट बढेरी से सीसी निर्माण किए जाने पर नाराजगी जता शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज करा दी है। कहा है की जब बढेरी से सीसी निर्माण होने से किसानों को कुछ भी लाभ नहीं मिलना तो बेवजह सरकारी बजट की बर्बादी की जा रही है‌। साफ कहा की किसानों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता ने मामले की जांच कर बजट आवंटन पर रोक लगाने की मांग भी उठाई है।