🔳पल्स पोलियों महाअभियान की तैयारी पूरी
🔳एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को सौंपीं गई जिम्मेदारी
🔳76 बूथों पर मुस्तैद रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी
🔳शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाली टीम होगी सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पल्स पोलियों महाअभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। लगभग तीन हजार नौनिहालों को पल्स पोलियों की ड्रॉप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन चरणों में चलने वाले अभियान की सफलता को एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पल्स पोलियों अभियान के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक के अनुसार शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
आगामी तीन मार्च से शुरु होने वाले पल्स पोलियों महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। बेतालघाट ब्लॉक में 76 बूथों पर नौनिहालों को खुराक पिलाई जाएगी। जिसमें चार सदस्यीय मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है। जबकि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना तथा बेतालघाट मुख्य बाजार में भी ट्रांजिट बूथ बनाया गया है ताकी स्वजनों के साथ सफर कर रहे नौनीहालों को भी पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जा सके। पल्स पोलियो महाअभियान की सफलता के लिए करीब 142 टीमें गठित की गई है तीन चरणों में चलने वाले महाअभियान के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम को बाकायदा जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। अभियान के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक के अनुसार तीन हजार नौनिहालों को खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन बूथ पर दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर बच्चों को खुराक दी जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से भी अधिक अधिक से अधिक बूथों पर पहुंचकर नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाए जाने का आह्वान किया है।