🔳रोमांचक मुकाबले में इलेवन स्टार धनियाकोट की टीम को दी शिकस्त
🔳देवेश चुने गए चैंपियनशिप के मैन ऑफ द सीरीज
🔳विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि के साथ सौपी गई चमचमाती ट्रॉफी
🔳एमसीसी मैदान मझेडा़ में खेली गई चैंपियनशिप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद संजय सिंह बिष्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब बालाजी ग्रुप ने कब्जा लिया। फाइनल मुकाबले में बालाजी ग्रुप ने इलेवन स्टार धनियाकोट की टीम को 11 रन से शिकस्त दी। चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले इलेवन स्टार धनियाकोट के खिलाड़ी देवेश को मैन आफ द सीरीज का पुरुस्कार दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई।
शनिवार को एमसीसी मैदान मझेडा़ में शहीद संजय सिंह बिष्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, धन सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी भुवन तिवारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मदन मेहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। इलेवन स्टार धनियाकोट की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बालाजी ग्रुप के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। निर्धारित पंद्रह ओवर में 175 रन का स्कोर खड़ा किया। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार धनियाकोट की टीम के खिलाड़ियों ने भी शानदार शुरुआत की। सलामी जोड़ी ने ही सात ओवर में सौ रन की साझेदारी की। बालाजी ग्रुप के गेंदबाज मुकुल ने अपनी गेंदबाजी से पूरा मैच ही पलट दिया। एक के बाद एक तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। अंतिम 12 गेंदों में 27 रन की जरुरत होने पर मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। पर बालाजी ग्रुप के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 11 रन से फाइनल मुकाबला जीत लिया। अंपायर की भूमिका रजत जोशी व पवन गोस्वामी ने निभाई जबकि स्कोरर संजय त्रिपाठी व प्रदीप कुमार रहे। विजेता टीम को पंद्रह हजार रुपये नगद तथा उपविजेता टीम को सात हजार रुपये तथा चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई। इस दौरान आयोजन समिति के धीरज पनौरा, पवन गोस्वामी, कपिल त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, हितेश साह, बंसत गोस्वामी, संजय पांडे , आंनद पनौरा, त्रिभुवन पाठक, पान सिंह, हरीश जलाल, राजू जलाल आदि मौजूद रहे।