🔳राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौड़ा मिला बंद, गुरुजी नदारद
🔳जौरासी के स्कूल में न्यूनतम स्तर का पाया गया शिक्षण कार्य
🔳दोनों विद्यालयों के तीन शिक्षकों के वेतन पर लगाई रोक
🔳जीआइसी जौरासी में खुले मैदान में बगैर ब्लैक बोर्ड संचालित होती मिली कक्षाएं
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद विद्यालयों के निरीक्षण को निकली रामगढ़ ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी गांवो में स्थित विद्यालयों के हालात देख दंग रह गई। निरीक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौड़ा बंद मिला। जौरासी में शैक्षणिक स्तर न्यून पाया गया। बीइओ ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों विद्यालयों के तीन अध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी। बीइओ गितिका जोशी के अनुसार लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी गितिका जोशी ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहकर परीक्षाओं की तैयारियों में जुटने की अपील की। कार्यक्रम के बाद बीइओ गितिका ने आसपास के गांवों में स्थित विद्यालयों को रुख किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौड़ा बंद मिला। विद्यालय में तैनात शिक्षक महेंद्र सिंह नेगी नदारद थे। गितिका के अनुसार लंबे समय से इस विद्यालय से गुरुजी के अनुपस्थित रहने की शिकायते भी मिल रही थी। प्राथमिक विद्यालय जौरासी में निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्य बेहद न्यूनतम स्तर का पाया गया। बीइओ ने सख्त रुख अपना जौरासी व गौड़ा विद्यालय में तैनात तीन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी। जीआइसी जौरासी में खुले मैदान पर बगैर ब्लैक बोर्ड कई कक्षाएं संचालित होती मिली। बीइओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को कक्षाएं कक्षा कक्षों में संचालित करने तथा कक्षा कक्षों की स्थिति में सुधार करने व विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरु करवाने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी गितिका जोशी के अनुसार लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया की प्राथमिक विद्यालय जौरासी का अगले माह दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। शैक्षिक स्तर में सुधार होने के बाद ही शिक्षकों के वेतन आहरण पर निर्णय लिया जाएगा।