🔳पांच सौ से भी अधिक लोहे के पाइप गायब होने से मचा हड़कंप
🔳कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने प्रशासन को दी सूचना
🔳बेतालघाट ब्लॉक के दाडिमा व ओडा़बास्कोट क्षेत्र का मामला
🔳तहसीलदार बोले – तहरीर मिलते ही दर्ज किया जाएगा मुकदमा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के दाडिमा व ओडा़बास्कोट क्षेत्र से जल जीवन मिशन योजना के सात लाख रुपये से भी अधिक के पाइप गायब होने से हड़कंप मच गया है। लोहे के पाइपों की संख्या पांच सौ से भी अधिक बताई जा रही है। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने तहसीलदार को घटना की जानकारी दे कार्रवाई की मांग उठाई है। तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल के अनुसार मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य गतिमान है। जल संस्थान की महत्वाकांक्षी योजना के तहत रुड़की की कंपनी भी दाडिमा तथा ओडा़बास्कोट क्षेत्र में कार्य कर रही है। पाइप लाइन बिछाए जाने के साथ ही पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य गतिमान है। दिसंबर अंतिम सप्ताह में रुड़की की कंपनी ने योजना के लिए लगभग सात लाख रुपये कीमत के पांच सौ से भी अधिक लोहे के पाइप गांव में भिजवाए। अब कार्य के लिए पाइपों की जरूरत पड़ी तो पाइप गायब होने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना कंपनी के उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गई। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव भारद्वाज के अनुसार सात लाख रुपये से भी अधिक की लागत के लोहे के पाइप गायब हो चुके हैं। पाइपों के गायब हो जाने से कार्य भी बाधित हो गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार मामले की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है। तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल के अनुसार मामले संज्ञान में आया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इधर लाखों रुपये की लागत के पाइप गायब होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।