🔳पचास हजार रुपये कीमत की घंटियां कर दी पार
🔳घटना से गांव में मच गया हड़कंप, ग्रामीणों में रोष
🔳घटना के जल्द खुलासे की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नगरीय क्षेत्रों के साथ अब चोर गिरोह ने ग्रामीणों क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी है। बेतालघाट ब्लॉक के पटोडी गांव में स्थित पौराणिक गोलू देवता मंदिर में चोरों ने लगभग पचास हजार रुपये कीमत की घंटियां उड़ा डाली। मंदिर में हुई घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम प्रधान कैलाश पंत व ग्रामीणों ने घटना के जल्द खुलासे की मांग उठाई है।

चोर गिरोह ने शांत समझे जाने गांवों को निशाने पर लेना शुरु कर दिया है। शांत गांवों की ओर चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ने से गांवों के बाशिंदे सख्ते में आ गए हैं। बेतालघाट ब्लॉक के पटोडी गांव में स्थित पौराणिक गोलू देवता मंदिर में हुई चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह गांव के बाशिंदे जब मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे तो मंदिर का नजारा देख ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मंदिर परिसर में लगी करीब दो दर्जन से भी अधिक भारी भरकम घंटियां गायब थी। सूचना गांव को भेजी गई। सूचना पर गांव से तमाम लोग मंदिर पहुंचे। ग्राम प्रधान कैलाश पंत के अनुसार करीब पचास हजार रुपये लागत की घंटियां चोरी कर ली गई है। मंदिर में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान कैलाश पंत, दिनेश चमकनी, सतीश, केवल, मनोज पंत आदि ने घटना के जल्द खुलासे किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।