🔳समझाने के बाद भी नहीं माना तो किया गिरफ्तार
🔳पुलिस ने अपनाया सख्त रुख तो तेवर पड़े ढीले
🔳मेडिकल रिपोर्ट में हुई नशे में होने की पुष्टि
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर शराब के नशे में हंगामा कर यातायात रोकना युवक को मंहगा पड़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया पर उपद्रव पर आमादा युवक ने पुलिस की एक न सुनी आखिरकार पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कैंची पुलिस की टीम को सूचना मिली की कैंची बाजार से आगे एक युवक ने शराब के नशे में हाइवे पर उत्पात मचा रखा है। युवक ने हाइवे पर यातायात भी रोक लिया। चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी मय टीम मौके की ओर रवाना हुए। मौके पर पहुंच युवक को समझाने का काफि प्रयास किया पर हंगामा काट रहा युवक ने पुलिस की एक बात नहीं सुनी। पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो युवक के तेवर ढीले पड़ गए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख पुलिस ने हंगामा काट यातायात रोक रहे हली गांव निवासी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। युवक की गिरफ्तारी के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ। मेडिकल में युवक के शराब के सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरु कर दी है।