🔳 कोसी नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से उतारे जा रहे वाहन
🔳 नदी में जाने वाले बंद रास्तों को भी तस्करों ने खोला
🔳 धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दे रहे खनन तस्कर
🔳 अवैध खनन पर अंकुश न लगने से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में खनन तस्कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने पर आमादा है बावजूद पुलिस प्रशासन शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहा है। अधिकारियों की सुस्ती का खनन तस्कर खूब फायदा उठा रहे हैं। धड़ल्ले से कोसी नदी में भारी भरकम वाहन उतार तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की पूर्व में अवैध खनन पर रोक लगाने को बंद किए गए रास्तों को भी खनन तस्करी में लिप्त तस्करों ने खोल दिया है।
अवैध खनन तस्करी के लिए कुख्यात बेतालघाट क्षेत्र में एक बार फिर खनन तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है । दिन ढलने के साथ ही तस्कर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा नदी क्षेत्र में वाहन उतार तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पूर्व में अवैध खनन पर अंकुश को प्रशासन द्वारा खोदे गए रास्ते को भी खनन तस्करों ने पाट दिया है। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से खनन पर अंकुश लगाने की मांग उठाते रहे हैं पर खनन तस्कर पुलिस प्रशासन की सुस्ती का खूब फायदा उठा रहे हैं। बढेरी, तल्ली सेठी, मल्ली सेठी क्षेत्र अवैध खनन तस्करी का गढ़ बन चुका है। ग्रामीणों की माने तो खनन प्रतिबंध होने के बावजूद क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार चरम पर है। पुलिस प्रशासन की चुप्पी खनन तस्करों के हौसला बढ़ा रहे है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर अंकुश न लगाएं जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।