🔳प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने उठाई मांग
🔳सीएचसी के तमाम गांवों व हाइवे पर स्थित होने का दिया हवाला
🔳पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल आवाजाही में खर्च होते हैं पांच हजार रुपये
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सीएचसी गरमपानी में मोर्चरी(पोस्टमार्टम हाउस ) स्थापित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारियों के अनुसार दुर्घटना में मौत होने पर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल ले जाना पड़ता है। सीएचसी में ही मोर्चरी बनाए जाने से नैनीताल आवाजाही से निजात मिल सकेगी।
सीएचसी गरमपानी बेतालघाट, ताड़ीखेत, रामगढ़ तथा हवालबाग ब्लॉक के मध्य में होने के साथ ही हाइवे पर स्थित है। गांवों तथा हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लेकर जाना पड़ता है। सीएचसी गरमपानी से नैनीताल की दूरी तीस किलोमीटर है। ऐसे में आवाजाही में ये दूरी 60 किमी हो जाती है। पोस्टमार्टम को नैनीताल आवाजाही में मृतक के स्वजनों को पांच हजार रुपये में वाहन बुक करना पड़ता है। गरीब तबके के लोगों को धनराशि अदायगी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट के अनुसार यदि मोर्चरी सीएचसी गरमपानी में ही स्थापित कर दी जाएगी तो लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकेगी वाहन का अतिरिक्त किराया अदा भी नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय गजेन्द्र नेगी, मनीष तिवारी, हरीश कुमार, गोविन्द सिंह नेगी, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह, आंनद नेगी, संजय सिंह, फिरोज अहमद, विक्रम सिंह बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, ललित दानी, कृपाल सिंह आदि ने भी सीएचसी गरमपानी में ही मोर्चरी स्थापित किए जाने पर जोर दिया है।