🔳सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की सलामती को की प्रार्थना
🔳भजन कीर्तन कर राहत व बचाव कार्य की सफलता को मांगी दुआ
🔳उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे हैं 41 श्रमिक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की जिंदगी की सलामती के लिए पूरे देश में दुआएं की जा रही है। बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव स्थित मां भगवती मंदिर में भी ग्रामीणों ने सिलक्यारा में चलाए जा रहे अभियान की सफलता को प्रार्थना की। पूजा अर्चना कर मां भगवती से सभी श्रमिकों की जिंदगी की सलामती को दुआ मांगी।
सोमवार को लोहाली गांव स्थित भगवती मंदिर में ग्रामीणों ने भजन कीर्तन कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में बीते 15 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी की सलामती को प्रार्थना की । ग्रामीणों ने कहा कि पूरा देश श्रमिकों की सलामती को प्रार्थना कर रहा है। ऐसे में जल्द ही सभी श्रमिक सही सलामत टनल से बाहर आएंगे। सरकार भी देश विदेश के विशेषज्ञों की मदद लेकर विशेष अभियान चलाकर श्रमिकों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। निश्चित ही जल्द सफलता मिलेगी। इस दौरान देवेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, देवी दत्त सुयाल, नरेंद्र सिंह, भुपाल सिंह, नारायण दत्त सुयाल, गोपाल सिंह बिष्ट, किसन सिंह जलाल आदि मौजूद रहे।