🔳महज आठ किलोमीटर के पचास रुपये वसूल रहे टैक्सी संचालक
🔳आए दिन वाद विवाद होने से माहौल बिगड़ने का जताया अंदेशा
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर पुलिस प्रशासन की मदद लेने की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों संचालकों के किराए में वृद्धि करने पर ग्राम प्रधान ब्यासी मंजू आर्या ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्राम प्रधान ने संचालकों पर मनमाना किराया वसूलने का आरोप भी लगाया है। मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना चौराहे से तमाम गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। बेतालघाट ब्लॉक के नौडा़ क्षेत्र के बाशिंदों के अनुसार खैरना से गांव तक की दूरी महज आठ किलोमीटर है। वाहन संचालक मनमाने ढंग से महज आठ किलोमीटर के पचास रुपये वसूल रहे हैं। जिस कारण आए दिन वाहन चालकों से तू – तू, मैं – मैं तक हो जा रही है जिस कारण गांव का माहौल बिगड़ने का अंदेशा भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान ब्यासी मंजू आर्या ने आरोप लगाया की कई बार वाहन संचालकों से मनमाना किराया न वसूलने को कहा जा चुका है बावजूद वाहन संचालक मनमानी पर आमादा है। ग्राम प्रधान मंजू ने क्षेत्रवासियों के उत्पीड़न पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। दो टूक कहा की जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर पुलिस – प्रशासन की मदद ली जाएगी।