सैकड़ों गांवों व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की गोलियां तक नसीब नहीं हो रही। आए दिन स्वास्थ्य कर्मी गोलियां खत्म होने का हवाला दे रहे हैं। गर्भवती महिलाओं व मरीजों को बाजार से गोलियां खरीदना मजबूरी बन चुका है। सीएचसी में कैल्शियम की गोलियां तक उपलब्ध न कराने जाने पर क्षेत्रवासियों ने गहरी नाराजगी जताई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सीएचसी गरमपानी में गर्भवती महिलाओं व मरीजों को कैल्शियम की गोली तक नसीब नहीं हो पा रही। अस्पताल में कैल्शियम की गोलियां तक उपलब्ध न होना अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत बंया कर रहा है। बीते दिनों मामला पुरजोर से उठने के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रबंधन ने गोलियों का वितरण शुरु किया पर अब एक बार भी व्यवस्था पटरी से उतर गई है। अस्पताल पहुंची गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की गोलियां खत्म होने का हवाला दे बैरंग वापस लौटा दिया जा रहा है। मजबूरी में महिलाओं ने बाजार से मंहगे दामों में गोलियां खरीदी। आए दिन अस्पताल में गोलियां खत्म होने पर गहरी नाराजगी जताई। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप सिंह बोहरा ने कैल्शियम जैसी महत्वपूर्ण दवा के अस्पताल में उपलब्ध न कराने जाने पर गहरी नाराजगी जताई‌। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, विक्रम सिंह बिष्ट, पंकज नेगी, विरेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, हीरा सिंह आदि ने भी लापरवाही पर रोष जताया। सीएचसी के फार्मासिस्ट पवन पांडे के अनुसार दोबारा गोलियां खरीदी जा चुकी है। जल्द वितरण शुरु कराया जाएगा।

🔳सीएचसी गरमपानी में आए दिन कैल्शियम की गोलियों का संकट
🔳बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के सरकारी दावे खोखले
🔳फार्मासिस्ट का दावा खरीदी गई गोलियां फिर हुई खत्म
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))