🔳चमड़ियां क्षेत्र में गड्ढे बन चुके मुसीबत का सबक
🔳बदहाल हाइवे पर आए दिन वाहनों में आ रही तकनीकी खराबी
🔳लगातार बढ़ता जा रहा दुर्घटनाओं का ग्राफ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बड़े बड़े गड्ढे मुसीबत का सबब बन चुके हैं। आए दिन दुर्घटनाएं सामने आने के साथ ही वाहनों में भी तकनीकी खराबी आ रही है। चमड़ियां क्षेत्र में चलते ट्रक का पहिया गड्ढे में जाकर निकल गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बदहाल हालत में पहुंच चुके हाईवे की सुध न लेने पर गहरी नाराजगी जताई।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।बावजूद एनएच प्रशासन सुध नहीं ले रहा जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को भनोली, बागेश्वर निवासी ट्रक चालक किशन पांडे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। किशन हाईवे पर चमड़ियां क्षेत्र के करीब पहुंचा ही था कि वाहन का पहिया हाईवे पर गहरे खड्डे में जा घुसा। गड्ढे में जाते ही पहिया वाहन से निकालकर अलग हो गया। गनीमत रही की सामने से कोई वाहन नही आया और बड़ा हादसा टल गया। पहिया निकलने से ट्रक हाईवे पर ही रुक गया। कुछ देर यातायात भी प्रभावित रहा। चालाक किशन के अनुसार गहरे गड्ढे में पहिया जाने से चकनट टूट गया जिस कारण वाहन का पहिया निकालकर अलग हो गया।स्थानीय पूरन चंद्र, विक्रम सिंह बिष्ट, ललित दानी, संजय सिंह ने हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के बावजूद सुध न लेने पर एनएच प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है‌। साफ कहा कि अफसरों की अनदेखी का खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।