🔳गड्डे मुक्त करने में ताक में रखे जा रहे मानक
🔳एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
🔳हाइवे किनारे से पत्थर उठाकर पाटे जा गड्ढे
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर मानकों को ताक पर रख गड्डे मुक्त करने का अभियान शुरु हो गया है। हाइवे किनारे पड़े पत्थरो से ही गड्डे पाट पेंचवर्क किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। साफ कहा की नियमों खुलेआम धज्जियां उडा़ई जा रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को समय पर गड्डे मुक्त करने के निर्देश भले ही दिए हैं पर अधिकार सीएम के आदेशों को अधूरे मन से पूरे करने में जुटे हैं। महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर कुछ दिन पहले ही हुआ पेंचवर्क उखड़ने का मामला शांत भी नहीं हुआ था की अब कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाइवे पर पेंचवर्क के कार्य भी बड़े बड़े पत्थरों व मिट्टी के इस्तेमाल से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने एनएच विभाग पर हाइवे को गड्ढे मुक्त करने के कार्य में लीपापोती किए जाने का आरोप लगाया है। कहां है की पेंचवर्क के कार्य में बीस व चालीस एमएम के पत्थरों के इस्तेमाल के उलट बड़े बड़े पत्थर व मिट्टी भर सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कुलदीप सिंह, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, गजेन्द्र सिंह, आंनद नेगी आदि ने महत्वपूर्ण हाइवे पर लापरवाही किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।