🔳खलाड़ गांव में एक वर्ष पूर्व हो चुका जल जीवन मिशन का टेंडर
🔳कार्य लंबित होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी
🔳ग्राम प्रधान ने दे डाली आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन योजना को गति नहीं मिल पा रही। सुदूर खलाड़ गांव में एक वर्ष पूर्व टेंडर हो जाने के बावजूद अब तक योजना का कार्य शुरू तक नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान नीरु बधानी ने जल्द कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
विकासखंड के तमाम गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही सामने आ रही है। तमाम गांवों में कार्य आधे अधूरे पड़े हैं तो कुछ गांव में पाइप लाइन बिछाए जाने के बावजूद अब तक आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है वहीं सुदूर खलाड़ गांव में 60 परिवारों को पानी मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन का कार्य का श्रीगणेश तक नहीं हो सका है जबकि एक वर्ष पूर्व टेंडर भी हो चुके हैं। कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है आरोप लगाया है कि गांव की अपेक्षा की जा रही है टेंडर होने के बावजूद ठेकेदार काम शुरु नहीं कर रहा जिस कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। ग्राम प्रधान नीरु बधानी ने चेताया है यदि जल्द कार्य शुरु किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।