◾ 12वीं विज्ञान वर्ग में हर्षित जबकि वाणिज्य में दिव्य प्रकाश जोशी पहले पायदान पर
◾ शत प्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम
◾बेतालघाट की बेटी माही ने हासिल किए 95.6 प्रतिशत अंक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) के दसवीं व बारहवीं कक्षा का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। दसवीं में लक्षिता राणा ने सबसे अधिक 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया जबकि बारहवीं विज्ञान वर्ग में हर्षित व वाणिज्य में दिव्य प्रकाश ने शानदार अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा फल जारी होते ही खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह के अनुसार दसवीं में 78 जबकि 12वीं विज्ञान वर्ग में 43 तथा वाणिज्य वर्ग में 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी विद्यार्थियों ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास की। दसवीं कक्षा में लक्षिता राणा ने 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि निखिल देऊपा 96.2, आयुष कुमार मौर्य 96 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 12वीं विज्ञान वर्ग में हर्षित तिवारी 96.17, नरेंद्र सिंह धोनी 89, अंजली राजपूत 88.83 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में दिव्य प्रकाश जोशी ने 89.33 जबकि कार्तिक मलाडा़ ने 88.6 व करन शर्मा ने 88.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। उपप्राचार्य प्रभा वर्मा, नारायण सिंह धर्मशक्तु, केसर अली, नीलू जोशी आदि ने मेधावी के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई है साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
बेतालघाट की बेटी का भी रहा जलवा
बेतालघाट की बेटी ने भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है हरमन माइनर विद्यालय भीमताल में अध्ययनरत माही ने 95.6 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का नाम आगे बढा़या है। क्षेत्रवासियों ने माही की सफलता पर खुशी जताई है।
बेतालघाट के व्यवसाई मनोज जोशी की बेटी ने दसवीं कक्षा में प्रतिशत 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। माही ने अंग्रेजी में 96, हिंदी 95, गणित विज्ञान 95 तथा सामाजिक विज्ञान में 93 अंक हासिल किए। माही की सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने पिता मनोज व शीला जोशी को बधाई दे खुशी जताई है।