◾ बरसात से एक माह पूर्व कार्य करने को बताया औचित्यहीन
◾ खनन न्यास निधि से बजट उपलब्ध न कराए जाने पर जताई नाराजगी
◾मनमानी पर दी ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली क्षेत्र के कोसी नदी क्षेत्र में रिवर ड्रेनिग पर ग्राम प्रधान ने सवाल खड़े कर दिए है। आरोप लगाया हैं की खनन न्यास निधि से एक रुपये तक का बजट ग्राम पंचायत को नहीं दिया जा रहा और अब बरसात नजदीक होने पर रिवर ड्रेनिग कार्य किया जा रहा है। चेतावनी दी है की यदि खनन न्यास निधि से बजट उपलब्ध कराने में क्षेत्र की उपेक्षा की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे मल्ली पाली गांव के ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने गांव के समीप कोसी नदी पर मानसून के नजदीक होने पर रिवर ड्रेनिंग कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाया है कि खतरा टालने को रिवर ड्रेनिंग कार्य की नीति बनाई गई पर अब जब मानसून नजदीक है तो ऐसे में रिवर ड्रेनिंग कार्य समझ से परे है। कहा है की ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोसी नदी पर रिवर ट्रेनिंग व खदान के कार्य किए जा रहे हैं पर कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद खनन न्यास निधि से एक रुपये तक का बजट उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। आपदा से गांव के रास्ते समेत कई योजनाएं क्षतिग्रस्त हालत में है पर सुध नहीं ली जा रही। कई बार खनन निधि से गांवों के लिए बजट आवंटन की मांग उठाई जा चुकी है पर सुनवाई नहीं हो रही इसके उलट लगातार रिवर ड्रेनिंग के कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है। मानसून से एक माह पूर्व रिवर ड्रेनिंग को औचित्यहीन करार दिया है। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।