◾ सीएचसी गरमपानी में जांच के बाद हुआ खुलासा
◾स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से किया विशेष अहतियात बरतने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। सीएचसी में जांच के बाद दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को होम आइशोलेशन में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से बचने को मास्क लगाने की अपील की है।
कोसी घाटी क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य जांच को पहुंचे 17 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच रिपोर्ट में धनियाकोट निवासी बुजुर्ग महिला तथा सुयालबाडी़ निवासी युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएचसी गरमपानी के कोविड लैब प्रभारी मदन गोस्वामी के अनुसार दो संक्रमितो को होम आइशोलेशन में भेज दिया गया है। बीते सोमवार को भी तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से संक्रमण से बचने को विशेष अहतियात बरतने के साथ ही मास्क लगाने का आह्वान किया है।