= एसडीआरएफ की दो टीमे दिनभर करती रही खोजबीन
= घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर तक चलाया गया सर्च अभियान
= हाईवे पर नावली क्षेत्र में कोसी नदी पर डूबा है हल्दुचौड़ का रोहित
((( पंकज नेगी/फिरोज अहमद/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
नावली क्षेत्र में कोसी नदी के भंवर में डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की दो टीमें लगातार खोजबीन अभियान में जुटी रही । घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर क्षेत्र तक राफ्ट की मदद से भी सर्च अभियान चलाया गया पर देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका। युवक का पता ना चलने से परिजन, स्थानीय लोग व एसडीआरएफ के जवान भी हैरत में हैं।
बीते शनिवार को गंगापुर कृष्णा, हल्दुचौड़ हल्द्वानी निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र प्रकाश चंद अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा के साथ शनिवार को पहाड़ घूमने निकला। सभी हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नावली क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने उतर गए। गहराई व भंवर से अनजान सभी युवक कोसी में नहाते रहे। एकाएक रोहित भंवर की जद में आकर कोसी नदी में डूबता चला गया। साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया पर पर उसका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह एसडीआरएफ की दो टीमों ने एक बार फिर सर्च अभियान चलाया। पर कोसी के भंवर में डूबे युवक का कुछ पता नहीं चला करीब दो किमी तक राफ्ट की मदद से खोजबीन की गई। घटनास्थल पर पहुंचे कोसी नदी में डूबे युवक के पिता प्रकाश चंद्र तथा अन्य परिजन दिन भर परेशान रहे।
जाना था नैनीताल पहुंच गए नावली
कोसी नदी में डूबा युवक तथा उसके साथियों का पहाड़ सैर सपाटे को कार्यक्रम बना तो सबका नैनीताल घुमना तय हुआ पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। रानीबाग(हल्द्वानी) पहुंचने पर एकाएक कार्यक्रम बदल गया। सभी लोग वाया भीमताल अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र में स्थित कोसी नदी पर नहाने पहुंच गए। कुछ देर तक नहाने के बाद रोहित एकाएक भंवर में फंस कर ओझल हो गया। साथी चिल्लाते रहे पर तब तक काफि देर हो चुकी थी।कुछ देर पहले तक सबके साथ रहने वाला रोहित बहुत दूर जा चुका था।
रोहित की बात से सन्न हो गए सभी
नावली से पहले रोहित और उसके साथी कई अन्य जगह नहाने को उतरे पर आखरी में नावली क्षेत्र तय हुआ।साथी बताते है की रोहित बार बार दस मिनट में नहाकर वापस लौटने की बात कहता रहा पर बीच में बोला की नहाने का मजा तब ही है जब बॉडी फुल कर उपर ना आ जाए। रोहित के बोले शब्द सबको सन्न कर गए। साथियों ने रोहित को ऐसा बोलने पर टोका भी। नावली में दलदली व भंवर वाले क्षेत्र में नहाना रोहित को भारी पड़ गया।
85 वर्षीय बुजुर्ग की भी ली गई मदद
नावली क्षेत्र में कोसी के खतरनाक भंवर ने एसडीआरएफ के गोताखोरो की भी खूब अग्निपरीक्षा ली। छडा़ में तैनात एसडीआरएफ तथा नैनीताल जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम ने नदी का कौना कौना छाना। कई बार गोताखोर गहराई तक पहुंचे बकायदा दो किमी दूर तक खोजबीन की गई पर कोसी का वेग तथा भंवर बार बार गोताखोरो से टक्कर लेता रहा। खोजबीन अभियान में काफि दिक्कतों का सामना करना पडा़। देर शाम समीपवर्ती लोहाली गांव के 85 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम सिंह मेहरा की भी मदद ली गई है।राफ्ट के जरिए उन्हें डूब क्षेत्र तक ले जाया गया बावजूद नदी में डूबे युवक का कुछ पता नहीं चला।
अब लोहाली में लगाने लगे लोग खतरे की डुबकी
नावली क्षेत्र में डूबे युवक का अभी कुछ पता भी नहीं चल सका था कि एक बार फिर लोहाली क्षेत्र में लोग नियमों की धज्जियां उड़ा गहराई वाले क्षेत्रों में नहाते दिखे। लोहाली क्षेत्र में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद लोग सुध नहीं ले रहे। बाहरी राज्यों व महानगरों से पहुंचे लोगों को गहराई व भंवर का सही अंदाजा नहीं है बावजूद ऐसे लोग नदी में खुलेआम डुबकी लगा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने मामले में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की।