◾ बेतालघाट थाने का वार्षिक निरीक्षण कर लिया फीडबैक
◾पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर जानी समस्याएं
◾ क्षेत्रवासियों ने की पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बेतालघाट थाने का वार्षिक निरीक्षण कर मताहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट बेतालघाट पहुंचे। थाने का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभिलेखो की जांच की। शिकायत पंजिका का निरीक्षण कर समय पर शिकायतों का निपटारा करने को कहा।पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। तमाम समस्याएं गिनाई। व्यापारी नेता शेखर दानी ने बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रताप बोहरा ने ओखलढुंगा बेतालघाट मोटर मार्ग पर पुलिस चौकी स्थापित करने, दलिप नेगी ने थाने के नए भवन का निर्माण, बालम बोहरा ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान थाने में समुचित पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने की मांग उठाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, महिला सुरक्षा समेत समय समय बेतालघाट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में व्यवस्था में सुधार को सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। इस दौरान सीओ नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, एसआई गौरव जोशी, मेहनाज अंसारी, चंद्रशेखर भट्ट, अशोक कुमार, तारा भंडारी, विमला उप्रेती, गणेश तिवारी, कुबेर सिंह, दीपक पडियार, मनमोहन रौतेला,जीवन मेहरा, चेतना,लक्ष्मी, ज्योति, दीपक आदि मौजूद रहे।