◾ हाइवे पर समान फैलाकर किया जा रहा कब्जा
◾ श्रद्धालुओं को भी आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध आस्था के केंद्र कैंची धाम क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने हाइवे तक को कब्जे में ले लिया है। अतिक्रमण से बाबा के धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाइवे पर सामान फैलाए जाने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र में हाइवे से अतिक्रमण हटाए जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है।
हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में बाबा नीम करौली के दरबार पर रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जाम से निजात व श्रद्धालुओं की सुविधा को अस्थाई पार्किंग भी तैयार कर ली गई है। पर मंदिर के मुख्य द्वार के आसपास अतिक्रमणकारी अव्यवस्था फैला रहे हैं जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाईवे पर सामान फैलाए जाने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे पर आवाजाही कर रहे वाहनों से दुर्घटना का भी खतरा मंडरा रहा है। हाइवे से अतिक्रमण हटाए जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है। ताकी श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।