◾समीप पंपिंग पेयजल योजना के भी खतरे की जद में आने की आंशका
◾ प्रशासन की हीलाहवाली का फायदा उठा रहे तस्कर
◾ दिनदहाड़े खुलेआम हो रहा काला कारोबार
◾ राजस्व उपनिरीक्षक ने किया कार्रवाई का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत रोड पर कालिका मोड़ क्षेत्र में खनन तस्कर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देने पर आमादा है। नदी क्षेत्र में बड़े बड़े गड्डे अवैध खनन की हकीकत बंया कर रहे हैं बावजूद प्रशासन के नुमाइंदे चुप्पी साधे बैठे हैं हालांकि राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल सिंह बोरा ने अवैध खनन पर अंकुश को सख्ती से अंकुश लगाने का दावा किया है।
कालिका मोड़ क्षेत्र अवैध खनन के काले कारोबार का गढ़ बन चुका है। तस्कर धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उडा़ खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। खुलेआम नदी क्षेत्र में वाहन उतार चोरी के उपखनिज को वाहनों में लाद ठिकाने लगाया जा रहा है। नदी में बेतरतीब ढंग से हो रहे खदान से समीप ही करोड़ों रुपये की लागत से बनी मझेडा़ – ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना पर भी खतरा मंडराने लगा है। धड़ल्ले से हो रहे खदान पर रोक न लगाए जाने से गंभीर सवाल भी खडे़ हो रहे हैं। राजस्व उपनिरीक्षक महरखोला गोपाल सिंह बोरा का कहना है की अवैध खनन पर अंकुश को छापेमारी चलाया जाएगा। दावा किया की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।