◾ तमाम गांवों के हजारों वासिदों को मिलता है लाभ
◾करार न बढ़ाए जाने से अल्ट्रासाउंड सेवा के प्रभावित होने का जताया अंदेशा
◾मार्च के अंतिम सप्ताह में खत्म हो रहा करार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में अल्ट्रासाउंड रेडियोलोजिस्ट का करार आगे बढ़ाएं जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है। स्थानीय लोगों ने समय रहते रेडियोलोजिस्ट का करार आगे बढ़ाएं जाने पर जोर दिया है ताकी सेवा प्रभावित न हो सके तथा लोगों को आगे भी सेवा का लाभ मिलता रहे।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में बेतालघाट, ताड़ीखेत, रामगढ़ तथा हवालबाग ब्लॉक के सैकड़ों गांवों के हजारों वासिंदे निर्भर है। दूर दराज से लोग उपचार को गरमपानी पहुंचते हैं। अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध होने से गांवों के वासिदों को दूरदराज रुख नहीं करना पड़ता। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर डा. जेपी भट्ट की तैनाती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट का सरकार के साथ करार खत्म हुआ तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तब करार मार्च तक आगे बढ़ाया गया। अब एक बार फिर करार खत्म होने को हो जिससे दूरदराज से अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारी नेता सुनील मेहरा, कुबेर सिंह जीना, पंकज नेगी, फिरोज अहमद, दलिप नेगी, शेखर दानी, बालम बोहरा, मनोज नैनवाल, संजय बिष्ट, हरीश कुमार, हरीश चंद्र, ललित प्रसाद, कुलदीप खनायत, कैलाश कांडपाल, दुर्गा सिंह बिष्ट आदि ने समय रहते रेडियोलोजिस्ट का करार बढ़ाएं जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकी सेवा प्रभावित न हो तथा गांवों के वासिदों को लाभ मिलता रहे।