◾असंतुलित होकर आवासीय भवन की छत में गिरी कार
◾ कार सवार पांच लोग घायल, उपचार को भेजा गया अल्मोड़ा
◾ हाइवे से सटे काकड़ीघाट क्षेत्र का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तमाम गांवों को जोड़ने वाले सूरी गडस्यारी मोटर मार्ग से कार काकड़ीघाट -द्वारसो मोटर मार्ग से नीचे आवासीय भवन में जा गिरी। हादसे में चालक समेत कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया गया। आवासीय भवन के समीप खेल रहे बच्चे कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए और बडा़ हादसा टल गया।
सूरी गांव निवासी पप्पू परिहार कार यूके 01टीए 4090 में धामस गांव निवासी तीन यात्रियों व सूरी निवासी एक अन्य यात्री को लेकर दिल्ली से सूरी गांव की ओर रवाना हुआ। सोमवार सुबह सात बजे के आसपास वह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सूरी – गडस्यारी मोटर मार्ग पर पहुंचा ही था की वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर द्वारसो – काकड़ीघाट मोटर की ओर पलटता हुआ स्थानीय मोहन सिंह के मकान की छत में जा गिरा। हादसे से वाहन के अंदर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी घटना स्थल की ओर दौड़े। वाहन के अंदर फंसे चालक समेत सभी लोगों को बामुश्किल बाहर निकाल मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जहां से निजी वाहन के जरिए घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आने से आवासीय भवन के आसपास खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए और बडा़ हादसा टल गया।