◾ भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ ने सौंपा केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन
◾ मार्ग की मरम्मत व डामरीकरण की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम महत्वपूर्ण गांवों को जोड़ने वाले सुयालबाडी़ – बिजखाली – ओढाखान मोटर की बदहाली का मामला केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री तक पहुंच गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे ने मोटर मार्ग को दुरुस्त कर डामरीकरण करवाए जाने की मांग उठाई है। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
हाईवे से ढोकाने, टीकुरी, बांज, बंसगांव, छिमी, मटेला समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह जगह भूधंसाव से सड़क के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है। भाजपा रामगढ़ मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे ने केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंप मोटर मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने की मांग उठाई है। बताया की महत्वपूर्ण मोटर मार्ग के जर्जर हालत में पहुंचने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। फल व सब्जी उत्पादक बेल्ट होने से गांवों के कास्तकार भी इसी मोटर मार्ग से उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं पर मार्ग के बदहाल होने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंडल अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से मोटर मार्ग की मरम्मत तथा डामरीकरण को विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है। ताकी गांवों के वासिदों को लाभ मिल सके। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।