◾ विशेष टीम का होगा गठन, चलेगा छापेमारी अभियान
◾ तस्करी में लिप्त लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
◾ तहसीलदार का दावा, बख्से नहीं जाएंगे तस्कर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगातार बढ़ रही रसोई गैस की कालाबाजारी पर शिंकजा कसने को प्रशासन हरकत में आ गया है। विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरु किए जाने को रणनीति तैयार कर ली गई है। तहसीलदार मनीषा बिष्ट के अनुसार कालाबाजारी में लिप्त तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा। दावा किया की शिंकजा कसने के बाद कडी़ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
हाईवे स्थित गरमपानी, खैरना, लोहाली तथा आसपास के क्षेत्र में रसोई गैस की कालाबाजारी तेजी पकड़ गई है। काले कारोबार में लिप्त तस्कर बैखोफ होकर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी में मस्त हैं। धड़ल्ले से पर्वतीय क्षेत्रों को सिलेंडर लेकर जाने वाले वाहनों से औने पौने दामों में सिलेंडर उतार ऊंचे दामों में बिर्की की जा रही है। खुलेआम हो रही कालाबाजारी से बाजार क्षेत्र पर भी खतरा मंडरा रहा है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन भी हरकत में आ गया है। तस्करों पर शिंकजा कसने को विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। बकायदा विशेष टीम का गठन ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा। तहसीलदार मनीषा बिष्ट के अनुसार रसोई गैस सिलेंडरो की कालाबाजारी में लिप्त तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा। दावा किया की जल्द अभियान शुरु कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।