◾ पुलिस को तहरीर सौंप एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
◾ मुख्य बाजार में हुआ था दोनों पक्षों में विवाद
◾प्रभारी थानाध्यक्ष बोली – जांच के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट मुख्य बाजार में दो पक्षों में हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बेतालघाट क्षेत्र में दो युवकों में आपसी विवाद का मामला तूल पकड़ गया है। समीपवर्ती जोशीखोला गांव निवासी तरुण शर्मा ने पुलिस को तहरीर दे बताया है कि वह अपने वाहन यूके 04 एसी 3108 से अपने साथी जगदीश पडलिया, मनोज रावत व अतुल आर्या के साथ निजी कार्य से बेतालघाट पहुंचा। बाजार में पहले से मौजूद घंघरेठी गांव निवासी कुंदन नेगी ने धारदार हथियार से उस पर हमले का प्रयास किया हालांकि वह बाल-बाल बच गया। तरुण ने पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर कुंदन नेगी ने भी पुलिस को तहरीर दे आरोप लगाया कि तरुण शर्मा पूर्व से ही उससे रंजिश रखता है शाम को उसने अपने साथियों के साथ बाजार पहुंच कर उस पर हमला करने की कोशिश की हालांकि उसने अपने आपको अपने वाहन में बंद कर लिया। आरोप लगाया कि तरुण शर्मा के साथ मौजूद तीन साथियों ने उसकी माता पना देवी से भी गाली गलौज की। कुंदन ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष बेतालघाट महनाज अंसारी के अनुसार दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।